जल निगम की लापरवाही झेल रहे लोग, पानी आपूर्ति है ठप, लोग हैं परेशान
महाबलपुर गांव का है मामला
5 दिनों से परेशान है लोग
2000 घरों में पानी की समस्या
आपको बता दें कि महाबलपुर गांव के पानी टंकी से दुलहीपुर, भैसोड़ी, सत्तपोखरी प्लार, महाबलपुर आदि गांवों के लगभग 20 हजार के आबादी को पेयजल आपूर्ति होती है। पांच दिनों पूर्व बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण टंकी का मीटर और स्टार्टर जल गया था। इस कारण लगभग 2000 उपभोक्ताओं के घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
वही गांव के रहने वाले संजय कुमार मधुकर ने बताया कि पिछले पांच दिन से पेयजल के नहीं मिलने के कारण इस भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण मंदिर पर लगे हैंडपंप से पानी लाकर अपना काम कर रहे हैं।
प्रभुनारायण ने बताया कि कुछ लोगों के घरों में सबमर्सिबल लगे हुए हैं। पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग वहां से पानी भर रहे हैं। उदयबाबू लल्ला ने बताया कि कुछ लोगों को मोहल्ले से दूर स्थित हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है।
इस संबंध में जलनिगम के जेई कुणाल गौतम ने बताया कि दो दिन पूर्व बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण स्टार्टर और मोटर जल गया। स्टार्टर नया लगा दिया गया है, वहीं मोटर कि मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। प्रयास किया जा रहा है कि लोगों की समस्याएं दूर हों।
आपको बता दें कि चहनिया कस्बे में भी पेयजल आपूर्ति ठप है पाइप क्षतिग्रस्त होने से चहनियां कस्बा के एक तरफ के लोगों को 11 दिन से पानी नहीं मिल रहा है। ज्यादातर लोग जलनिगम के पानी के भरोसे है। यहां जल निगम व जलमिशन विभाग की लापरवाही व सुस्त रवैये से करीब लोगों को पिछले ग्यारह दिनों से पानी नहीं मिल रहा है। जो पानी मिल रहा है वो बदबूदार है।
गौरतलब है कि सड़क चौड़ीकरण में नाला निर्माण के चलते जलनिगम की पुरानी पाइप क्षतिग्रस्त ही गया है। क्षतिग्रस्त पाइप के सहारे लोगों के घरों में गन्दा पानी जा रहा है जबकि सैदपुर रोड पर पानी से वंचित हैं।