खड़ी ट्रक में कंटेनर ने मारी टक्कर, कंटेनर चालक की घटनास्थल पर मौत
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात खड़े ट्रक में एक कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिसमें कंटेनर चालक बिहार प्रांत के दिनेश प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दें कि बिहार प्रांत के गया जिले के फत्तेपुर गांव निवासी कंटेनर चालक 48 वर्षीय दिनेश प्रसाद ट्रक लेकर वाराणसी की ओर जा रहा था। सिंघीताली के समीप ट्रक पहुंचा ही था कि हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कंटेनर चालक दिनेश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी जानकारी लोगों ने जफरपुरवा पुलिस चौकी पर दी। सूचना पर तत्काल पहुंचे चौकी प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने लोगों की मदद से केबिन में फंसे चालक के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वही मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उन्होंने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में जफरपुरवा चौकी प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।