अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल, सवारी लेकर जा रहा था मुगलसराय
 

अलीनगर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे झंडा गांव के समीप शनिवार की दोपहर में एक अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो चालक घायल हो गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे झंडा गांव के समीप शनिवार की दोपहर में एक अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो चालक घायल हो गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने परिवार वालों को फोन से सूचना दी।


आपको बता दें कि चंदौली सदर अंतर्गत बिछिया गांव के निवासी चालक पप्पू ऑटो लेकर चंदौली से मुगलसराय की ओर जा रहे थे। गाड़ी में एक सवारी भी बैठी हुई थी, करीब 12 बजे झंडा गांव के निकट पहुंचे थे कि पीछे से एक अज्ञात ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो  चालक को जिला अस्पताल भेजा। 

इस दौरान लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है। ऑटो में एक सवारी बैठी हुई थी जिसको चोट नहीं आई है। जिसको जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। चालक पप्पू पुत्र सुखराम उम्र 40 वर्ष बिछिया गांव के निवासी हैं। ऑटो चालक के परिवार वाले को सूचना दी गई है।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि  ट्रैक्टर ट्राली के चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा की ऑटो चालक का प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।