गांवों का दौरा कर रहे ट्रेनी IAS अफसर, दूसरे दिन नगरपालिका व डूडा की ली जानकारी

चंदौली जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का हाल जानने के लिए जिले में 24 आइएएस अफसरों का दल भ्रमण कर रहा है।
 

विभिन्न योजनाओं का हाल जानने के लिए शुरू हुआ इलाकों का दौरा

इन जगहों पर पहुंचा 24 आइएएस अफसरों का दल

नगरपालिका और डूडा के कार्यों का किया अवलोकन

चंदौली जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का हाल जानने के लिए जिले में 24 आइएएस अफसरों का दल भ्रमण कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को प्रशिक्षु अफसरों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और एसडीएम अविनाश कुमार के साथ अमोघपुर में मुगलचक वार्ड के मलिन बस्ती में विकास योजनाओं को देखा। इसके साथ ही जरूरतमंदों से बातचीत की।


आपको बता दें कि प्रशिक्षु आईएएस अफसरों का दल पीडीडीयू नगर पालिका पहुंचा। वहां से ईओ के साथ अमोघपुर में मुगलचक वार्ड के मलिन बस्ती में विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। डूडा की ओर से संचालित स्वनिध योजना, पीएम आवास योजना, स्वरोजगार, स्ट्रीट वेंडर, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के बारे में जानकारी ली। सीएम नगरीय विकास योजना के बारे में भी बस्ती के लोगों से जाना। साथ ही वहां नगर पालिका और डूडा की ओर से कराए गए कार्यों का अवलोकन किया। 

इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु अफसरों का दल वार्ड में भ्रमण कर रहा है तथा वहां की भौतिक स्थिति का हाल जान रहा है ।