शंटिंग के लिए जा रहा इलेक्ट्रिक इंजन बेपटरी, काफी देर तक मचा रहा हड़कंप, 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद पटरी पर आया इंजन
चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन के पश्चिमी छोर पर सोमवार की सुबह सवा दस बजे इलेक्ट्रिक इंजन बेपटरी हो गया। इंजन को शंटिंग कराया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं विभागीय कर्मचारियों ने तीन घंटे के अथका प्रयास के बाद इंजन को पटरी पर लाया।
आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की सुबह सवा दस बजे किसी ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन को निकालकर शंटिंग कराया जा रहा था। इलेक्ट्रीक इंजन जैसे ही इलेक्ट्रीक शेड के समीप प्वाइंट पर पहुंची। इंजन का दो चक्का बेपटरी हो गया। इंजन के बेपटरी होते ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंचे अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी राहत कार्य में जुट गये।
वही काफी प्रयास के बाद लगभग तीन घंटे के बाद इंजन को पटरी पर लाया गया। हालांकि इलेक्ट्रिक इंजन बेपटरी होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन पर किसी प्रकार का असर नहीं रहा। इंजन बेपटरी होने की जानकारी पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने जांच का आदेश दिया है। ताकि पता चल सकें कि इंजन बेपटरी होने में इंजीनियरिंग या कैरेज विभाग की लापरवाही है।