जानलेवा हैं बिजली विभाग के ये खंभे, सड़क के बीचोबीच दे रहे हादसों को दावत

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में सड़कों के बीचोबीच खड़े बिजली के पोल अब तो लोगों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं।  जरा सी सावधानी हटने पर ये खंभे किसी की आफत बन जाते हैं।
 

साल भर में पांच लोग हुए हादसे के शिकार

बिजली विभाग नहीं देता है ध्यान

नगर पालिका के लोग भी हैं उदासीन 
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में सड़कों के बीचोबीच खड़े बिजली के पोल अब तो लोगों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं।  जरा सी सावधानी हटने पर ये खंभे किसी की आफत बन जाते हैं। कहते हैं कि इन सड़क के बीच में लगे पोलों से टकराकर साल भर में कई लोग घायल हुए हैं। कम से  पांच दुर्घटनाएं तो लोगों को आज भी याद हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग व नगर पालिका बेफिक्र है।

 

आपको बता दें कि वीआईपी इलाकों में शुमार कैलाशपुरी, रविनगर में सड़क के बीच में ही बिजली के पोल हैं। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर बिजली के जर्जर खंभों और तारों को बदला जा रहा है लेकिन सड़क बीच से खंभों को नहीं हटाया जा रहा है।

 

बताते चलें कि कैलाशपुरी मोड़ पर सड़क पर बीच में लंबे अर्से से बिजली का खंभा लगा है। यहीं सिंचाई कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर बीच में खंभा है। मार्ग चौड़ा होने के बावजूद बीच से खंभा नहीं हटाया गया। इसके चलते बड़े वाहनों को इस रास्ते पर जाने में दिक्कत होती है। यही हाल रविनगर का है, जहां सड़क के बीचो-बीच बिजली का पोल दुर्घटना का कारण बना हुआ है।


इसके साथ ही साथ नगर के काली महाल, सुभाष नगर महमूदपुर, अलीनगर आदि इलाकों में बीच सड़क पर खंभे वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बने हुए हैं। दो माह पहले ही काली महाल में ट्रैक्टर के धक्के से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। मुहल्ले के लोगों को देर रात तक अंधेरे में रहना पड़ा। जनवरी माह में कन्हैया टाकीज मोड़ पर पोल से टकरा कर बाइक सवार कूड़े खुर्द गांव निवासी आशीष जगमी हो गया था। सिंचाई कॉलोनी के पास भी अक्तूबर माह में पोल से टकराने के कारण चतुर्भुजपुर निवासी युवक अनुराग जख्मी हुआ था।

 

जीटी रोड तो चौड़ी कर दी गई लेकिन खंभे नहीं हटाए गए। इन खंभों से 11 हजार बोल्ट के हाईटेंशन के अलावा एलटी तार दौड़ाए गए हैं। जीटी रोड में डिवाइडर पर भी खंभे लगाकर बिजली के हाईटेंशन व एलटी तार दौड़ाए गए हैं। लोगों का कहना है कि किसी वाहन से सांभे से टकराने पर बड़ा हादसा हो सकता है। 

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि बिजली के जर्जर तारी व खंभों को बदलने का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था को खंभों को हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। जोटी रोड से खंभों को हटाने का कार्य अभी भी चल रहा है।