बिजली विभाग ने की शकूराबाद में ताबड़तोड़ कार्रवाई, दिन भर चली छापेमारी में सैकड़ों लोगों पर एक्शन
बिजली विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप
3 पर मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश
गांव के कई दर्जन लोगों की काटी गई बिजली
लाखों के राजस्व की भी हुयी वसूली
चंदौली जनपद के विद्युत वितरण खंड तृतीय सकलडीहा भूपौली के अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में बिजली चोरी व बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्र के सकुराबाद में बिजलीं विभाग की छापेमारी के दौरान 50 बकाएदारों की लाइट काटी गई। इसके साथ ही साथ 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही साथ 71 हजार की राजस्व वसूली की गई।
जनपद के विद्युत वितरण खंड तृतीय सकलडीहा के अंतर्गत भूपौली उपकेंद्र के शकूराबाद में बिजलीं टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया।और तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही कई लोगों का भार भी बढ़ाया गया। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा।
आपको बता दें कि बिजलीं विभाग बिल वसूली और लाइन लास रोकने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसके लिए पूरे दल बल के साथ शकूराबाद में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई लोगों पर गाज गिरी। इसके बारे में अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार ने विस्तार से बताया।
* चेकिंग के दौरान 36 किग्रा भार की वृद्धि 16 उपभोक्ताओं पर की गई।
* 16 लोगों को नया कनेक्शन दिया गया।
* 58 लोगों का परिसर से बाहर आर्मड केबिल लगाकर मीटर लगाया गया।
* 58 उपभोक्ताओं के यहा स्मार्ट मीटर लगाया गया।
* 15 बकाएदारों से 71 हजार की राजस्व वसूली की गई।
* 13 खराब मीटर बदले गए।
* 50 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया।
* 3 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
टीम अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल, अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार,एसडीओ सतीश कुमार, जेई इंद्रजीत सहित अन्य अधिकारी और बिजलीं कर्मी रहे।