भाजपा नेता सैयद सरफराज पहलवान की तबीयत खराब, आवास पर पहुंचे सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक सैयद सरफराज पहलवान बीमार
सपा नेता बोले - दल की बात अलग है और दिल की बात अलग
सुख दुख में आना जाना कोई गलत बात नहीं
हर एक मुलाकात का मतलब राजनीति नहीं
चंदौली जिले के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक सैयद सरफराज पहलवान को सांस में तकलीफ और सीने में दर्द को लेकर एक निजी अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था, जैसे ही उनके शुभचिंतक व सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को पता चला तो उनके आवास पर आकर उनका कुशलक्षेम लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की।
इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने कहा कि दुःख में दल की बात अलग है और दिल की बात अलग है।
आपको बता दें कि भाजपा नेता सैयद सरफ़राज़ पहलवान, संयोजक पर्यावरण विभाग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंदौली को सीने में काफ़ी दर्द व सांस लेने में दिक्कत की वज़ह से विगत दिनों हास्पिटल में एडमिट होना पड़ा था। इस खबर को सुनकर पूर्व सांसद चंदौली रामकिशुन यादव मंगलवार को उनके लौंदा स्थित घर पर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना और शीघ्र स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि सैयद सरफराज पहलवान एक राजनीतिक दल से जुड़े होने के बावजूद सभी लोगों से व्यक्तिगत संबंध रखने में सिद्धहस्त हैं। यहीं कारण है कि इन अस्वस्थ होने की सूचना पर सभी दलों के लोगों ने इनके घर आकर दुःख प्रकट किया । उन्होंने कहा कि दल की बात दुःख की घड़ी में समाप्त हो जाती है। दल की बात अलग है और दिल की बात अलग।
उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं और सामाजिक समरसता का हम लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए।