परीक्षा देने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, डीडीयू-रांची के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने परीक्षार्थियों की भीड़ देख किया बड़ा फैसला
परीक्षार्थियों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
डीडीयू से रांची के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का मिलेगा लाभ
चंदौली जिले के परीक्षार्थियों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) और रांची के बीच एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 3 मार्च 2025 से 4 मार्च 2025 तक संचालित होगी और इसमें साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे, जिससे अधिक से अधिक परीक्षार्थी और अन्य यात्री लाभ उठा सकेंगे।
आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा हेतु भभुआ- सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा के रास्ते डीडीयू और रांची के मध्य एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 03640/03639 का परिचालन किया जाएगा ।
गाड़ी संख्या 03640 डीडीयू -रांची परीक्षा स्पेशल दिनांक 03.03.2025 को डीडीयू से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रांची पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 03639 रांची- डीडीयू परीक्षा स्पेशल दिनांक 04.03.2025 को रांची से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 08:00 बजे डीडीयू पहुंचेगी।