पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रदर्शनी, विभाजन की विभीषिका को दर्शा रही हैं तस्वीरें  

पंडित दीनदयाल दीनदयाल जंक्शन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डीआरएम डीडीयू नगर द्वारा किया गया।
 

 जंक्शन पर देखिए बंटवारे का दर्द

लोगों के लिए लगी है फोटो प्रदर्शनी

जानिए 1947 के बंटवारे की कहानी

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल दीनदयाल जंक्शन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डीआरएम डीडीयू नगर द्वारा किया गया।

बता दे कि भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व आज 14 अगस्त 2024, बुधवार को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती इस एकदिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर  मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेलकर्मी, यात्री व आमजन उपस्थित रहे तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  

देश विभाजन की त्रासदी के साथ उस दौरान आमजन के विस्थापन की पीड़ा को दर्शाती यह प्रदर्शनी  विभाजन का दंश झेलने वाले देशवासियों एवं उनके दृढ़ इच्छाशक्ति व समर्पण के साथ जीवन में आगे बढ़ने के प्रति सम्मान तथा स्वतंत्रता व देश प्रेम की भावना को आमजन में प्रबल बनाए रखने का एक प्रयास है।