महिला थाने की जारी है पहल, एक बार फिर एक हो गए 4 टूटते हुए परिवार 
​​​​​​​

चंदौली जिले के महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र की पहल से 4 बिछड़े दम्पत्तियों को पुनः एक साथ रहने को राजी करते हुए घरेलू समस्याओं को सुलझाने की पहल की गयी।
 

महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र की पहल

4 विवादों को सुलझाकर एक किया परिवार

 एक-साथ रहने को तैयार हुए पति-पत्नी

चंदौली जिले के महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र की पहल से 4 बिछड़े दम्पत्तियों को पुनः एक साथ रहने को राजी करते हुए घरेलू समस्याओं को सुलझाने की पहल की गयी। जिन कारणों को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ करता था, उन पर विस्तार से चर्चा करके उनको हल करने व छोटी-छोटी मोटी बातों को इग्नोर करके की सलाह देकर फिर से साथ रहने हेतु प्रेरित किया गया।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में छोटी-मोटी गलतियों व घरेलू विवादों के कारण बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर दो परिवारों की खुशियों को पुनः वापस लाने का सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है।


उक्त के क्रम में आज 4 प्रकरणों में आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस व मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना के परिवार परामर्श केन्द्र अलीनगर पर तलब किया गया एवं परिवारजनों के साथ दोनों पक्षों को जीवन में परिवार का महत्व व मूल्यों के बारे में अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया।

दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों व गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना के परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति-पत्नी को एक साथ परिवार में स्वजनों के साथ भेजा गया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास द्वारा वर्ष 2024 में कुल 139 परिवारों को मिलाया गया।