DFCC के काम लगे डंपर ने किसान को रौंदा, ग्रामीणों सड़क पर जाम लगाकर किया हंगामा

डंपर ड्राइवर गाड़ी चलाते समय फोन पर कर रहा था बात
राह में चल रहे किसान को रौंदा
किसान की मौत के बाद मुआवजे की मांग
DFCC के अफसरों को मौके पर बुलाने पर अड़े ग्रामीण
चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव के किसान फूलचंद यादव को खेत से आते समय डीएफसीसी के काम में लगे डंपर द्वारा टक्कर मार दी गयी, जिससे हादसे में किसान की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक किसान के परिजनों में कोहरा मच गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचकर सड़क पर धरने पर बैठ गए और मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे।
हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि डंपर चालक की लापरवाही से किसान की मौत हुई है और इस स्थिति में डीएफसीसी के अधिकारियों को बुलाकर गरीब परिवार को मुआवजा दिलवाया जाना चाहिए। मौके पर हंगामा बढ़ता देख कई थानों की फोर्स बुलायी जा रही है।
मामले में बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव के निवासी फूलचंद यादव मंगलवार को अपने खेत पर गए थे। वहां खेती का कार्य करके जब वापस आ रहे थे तो उसी दौरान डीएफसीसी के सरकारी कार्य में लगे हुआ डंपर चालक द्वारा किसान को रौंद दिया गया। यह भी कहा जा रहा है कि हादसे के समय डंपर का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
मौत की घटना गांव में आग की तरफ फैल गई। उसके बाद ग्रामीण सड़क पर आ गए और खबर लिखे जाने तक सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि डीएफसीसी के कार्य में डंपर लगा था और इस डंपर से किसान की मौत हुई है। इसलिए डीएफसीसी के अधिकारी मौके पर बुलाए जाएं और इस गरीब परिवार को मुआवजे के रूप में मदद की जाए। तभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और डीएफसीसी के लोगों को सूचना करके बुलाया जा रहा है।
इस संबंध में दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली के हृदयपुर गांव में किसान की डंपर से मौत हो गई है। घटना के बाद किसान मौके पर जुटे हुए हैं और डीएफसीसी के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। इस पर डीएफसीसी के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और वह मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।