3 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज, साथ ही गांव में दी गई चेतावनी
जल्दी जमा करें अपना बिजली बिल
अन्यथा आप लोगों पर भी होगा मुकदमा
बिजली विभाग ने शुरू की है कार्रवाई
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में बिजली चोरी को लेकर विद्युत निगम की ओर से लगातार चल रहे अभियान के तहत बुधवार को चंदासी उपकेंद्र के अवर अभियंता और विद्युत निगम की विजिलेंस टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के वैध व अवैध कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान टीम ने तीन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी व इसके बाद संबंधित उपभोक्ता के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया।
आपको बता दें कि अवर अभियंता आरके निषाद ने विजिलेंस की टीम के साथ धर्मशाला रोड, मुस्लिम महाल सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापक बिजली चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन की जांच की। टीम ने क्षेत्र में तीन स्थानों पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा। जेई ने बताया कि वर्तमान में विद्युत बकाएदारों की भी बिजली काटी जा रही है। उन्होंने लाइन काटे गए विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया जमा कर ही विद्युत संयोजन उपयोग करने की अपील की है।
चेताया है कि यदि जांच के दौरान विद्युत बिल बकाया जमा किए बिना विद्युत उपयोग करते कोई पाया गया तो ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि क्षेत्र में व्यापक जांच अभियान जारी रहेगा।