मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में बालिका से छेड़खानी का मामला, तहरीर के मिलते ही दर्ज हुआ मुकदमा
घर के बाहर खेल रही थी बालिका
इमरान कुरैशी पर छेड़खानी का आरोप
पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बालिका से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि मुगलसराय अंतर्गत एक गांव में 12 साल की लड़की शनिवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि इसी बीच गांव का युवक इमरान कुरैशी (38) वहां पहुंचा और बालिका के साथ छेड़खानी करने लगा। बालिका किसी तरह भाग कर वहां से अपने घर चली गई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने मुगलसराय कोतवाली ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
इस सम्बंध में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।