इंडियन एयर गैसेज लिमिटेड में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

प्लांट के मैनेजर लक्ष्मीकांत दीक्षित ने तत्काल इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस के जवानों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।
 

ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने की कंपनी

बीड़ी के चिंगारी से गैस प्लांट की झाड़ियों में लगी आग

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चंधासी स्थित इंडियन एयर गैसेज लिमिटेड के अंदर सोमवार की दोपहर में  बीड़ी के चिंगारी से झाड़ियों में आग लग गई।  सूचना पर पहुँची फायर सर्विस टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया, इस दौरान मैनेजर ने बताया कि तीसरी बार आग लगी है. किसी का कोई समान नुकसान नहीं हुआ है।


आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल नगर स्थित चंधासी में एकमात्र इंडियन एयर गैसेस का प्लांट काफी पुराना है। जहां से जनपद सहित आसपास के जिलों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जाती। गैस प्लांट के बाउंड्री के अंदर व बाहर चारों तरफ झाड़ियां उगी हुई हैं। जिसमें यदा कदा आग लगने की घटनाएं होती रहती है।वहीं चंधासी कोयला मंडी की वजह से भी उक्त क्षेत्र में आग की घटना आम बात है। सोमवार अपराह्न इंडियन एयर गैसेज लिमिटेड में अज्ञात कारणों से लगी आग से ऊंची ऊंची लपटें निकलता देख अफरा तफरी मच गई। कर्मचारी प्लांट से निकलकर भागने लगे।
प्लांट के मैनेजर लक्ष्मीकांत दीक्षित ने तत्काल इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस के जवानों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग से धुआं निकलता रहा।


इस संबंध में फैक्ट्री मैनेजर लक्ष्मी  कान्त दीक्षित ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी है, आये दिन ऐसे लग जाता है।हालांकि कर्मचारियों ने बताया कि चंधासी कोयला मंडी के मजदूर बीड़ी पीकर बिना बुझाए फेंक देते हैं। जिससे गर्मी के दिनों में अक्सर आग लग जाती है। यह तीसरी बार आग लगी है. किसी वस्तु को कोई नुकसान नहीं हुआ है।