फास्ट फूड की दुकान में गैस सिलिंडर में लीकेज से लगी आग, ऑटो चालक ने बहादुरी दिखाते हुए आग पर पाया काबू
मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव-पीडीडीयू नगर मार्ग पर स्थित फास्ट फूड की दुकान में गैस सिलिंडर में लीकेज के चलते शुक्रवार को आग लग गई। मौके पर मौजूद ऑटो चालक ने बहादुरी दिखाते हुए आग बुझाई गई।
Jun 8, 2024, 09:12 IST
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव-पीडीडीयू नगर मार्ग पर स्थित फास्ट फूड की दुकान में गैस सिलिंडर में लीकेज के चलते शुक्रवार को आग लग गई। मौके पर मौजूद ऑटो चालक ने बहादुरी दिखाते हुए आग बुझाई गई।
आपको बता दे कि पड़ाव चौराहे से पीडीडीयू नगर को जाने मार्ग पर एक फास्ट फूड की दुकान में शुक्रवार को गैस सिलिंडर लीकेज के चलते आग भभक गई। इस दौरान दुकान पर मौजूद कर्मचारी अनिल यादव ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह झुलस गया।
वही मौके पर पहुंचे ऑटो चालक राजा ने दोनों गैस सिलिंडर को पास में पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। इससे सिलिंडर की आग बुझ गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने दुकान में पानी फेंक आग पर काबू पाया।