शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 8 लाख के कपड़े जलकर राख,जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग

इसकी जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। जिन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
 

होलिका के दिन जल गयी दुकान

लाखों के नुकसान से जश्न हुआ फीका

होली के पहले दुकानदार को बड़ा नुकसान

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद गांव में होलिका दहन के दिन देर रात शार्ट सर्किट से रतन जायसवाल के कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे इसमें रखे हुए कपडों में आग लगने से करीब आठ लाख रुपये के कपडे जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे दुकान के आसपास अफरा-तफरी मच गई। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि नियामताबाद गांव निवासी दुकानदार रतन जायसवाल होलिका दहन के दिन शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। वहीं पर रात खाना खाकर पारिवारिक सदस्यों के साथ घर पर सो गए इसी बीच किसी समय शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। जिन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखें करीब आठ लाख रुपए मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए।

भुक्तभोगी के अनुसार सभी कपडे होली पर्व को देखते हुए मंगाए गए थे। इसमें उसका बहुत नुकसान हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। क्योंकि यह दुकानदार की आजीविका का मुख्य स्रोत था।