पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोकसभा चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता

पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से नजर रखी गई।
 

अपर पुलिस अधीक्षक ने मुगलसराय में संभाला मोर्चा

देखें तस्वीरे कैसे गश्त कर रहे हैं पुलिस के लोग

नक्सल क्षेत्र में दिखायी गयी सक्रियता

चंदौली जिले में आगामी लोकसभा चुनावों एवं त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ जिले के कई इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च किया। चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन  सहित समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया।

जिले के पुलिस कप्तान अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, शेषधर पाण्डेय थाना प्रभारी अलीनगर, विजय बहादुर सिंह थाना प्रभारी मुगलसराय व प्रियंका सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अलीनगर के आलू मिल व थानाक्षेत्र मुगलसराय के मानस नगर में रूट मार्च किया गया।

इसके साथ साथ अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), कृष्णमुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ व थानाध्यक्ष नौगढ़ के साथ द्वारा थाना नौगढ़ में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षकों थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों के साथ संबंधित थाना व चौकी क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया गया।

पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से नजर रखी गई। पैदल गस्त के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत यातायात बाधित करने वाले अस्थाई ठेलों, खोमचों, बाजारों के स्थानों व सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए सम्बंधित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक की जा रही है।

साथ ही साथ आमजन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद चन्दौली पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।