दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा का ऐलान, बाजार न उजाड़ने की मांग दोहराई
सिक्स लेन के लिए बाजार को न उजाड़ने की मांग
दुलहीपुर में सड़क की चौड़ाई घटाने की मांग
आंदोलनकारियों ने जारी रखा है अपना आंदोलन
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कैंप कार्यालय में हुई। इसमें सदस्यों ने सिक्स लेन के लिए बाजार को न उजाड़ने की मांग की। कहा कि दुलहीपुर में सड़क की चौड़ाई घटाई जाए, ताकि लोगों की दुकानें और घर टूटने से बच सकें।
आपको बता दें कि बैठक में मोर्चा के संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुलहीपुर में सड़क को सिक्स लेन के बजाए फोरलेन करने की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बताते चलें कि पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन का निर्माण हो रहा है लेकिन पीडीडीयू नगर में सड़क फोर लेन की बनाई जा रही है। इसलिए दुलहीपुर में भी सड़क फोर लेन होनी चाहिए। सिक्स लेन बनने से पूरा बाजार टूट जाएगा और बहुत से लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
बता दें कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव और चीफ इंजीनियर ने भरोसा दिया है कि दुलहीपुर महाबलपुर में चौड़ाई की कम की जा सकती है।
इस दौरान बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन सोनकर, डॉ. आरके शर्मा, महेंद्र शर्मा, जलालुद्दीन, गोविंद गुप्ता, बाबू भाई, अनिल सेठ, गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे।