नगर में पानी की दो टंकी बनेगी, पांच ट्यूबवेल भी बनाने की योजना
मुगलसराय के साउथ जोन में 30 करोड़ होगा खर्च
5285 घरों में पहुंचाया जाएगा शुद्ध पेयजल
जानिए क्या है गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नया प्लान
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दो कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत जीटी रोड को आधार मानकर साउथ व नार्थ जोन में विभक्त किया गया है। साथ ही इस पर काम करने की तैयारी की गयी है।
आपको बता दें कि साउथ जोन के मवई में 1800 और आलूमिल चौराहे पर 800 किलोलीटर क्षमता की पानी की दो टंकियां बनाई जाएंगी। इनमें पानी चढ़ाने के लिए पांच ट्यूबवेल भी स्थापित किए जाएंगे। कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव के बाद योजना से जुड़े कार्य आरंभ कर दिए जाएंगे।
बताते चलें कि नगर की पेयजल व्यवस्था बेहतर करने के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने नगर को साउथ व नार्थ जोन में बांटकर दो कार्ययोजना बनाई थी। विभाग ने दोनों कार्ययोजनाओं को मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा था।
इनमें साउथ और अलीनगर में पानी की टंकी बनाने की योजना को शासन की मंजूरी आचार संहिता लागू होने के पहले ही मिल गई थी। विभाग का कहना है कि कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर अपलोड कर दी गई है। चुनाव के बाद कार्य आरंभ कर दिए जाएंगे। इस सिस्टम से अलीनगर और आसपास के वार्डों के 5285 घरों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। घरों तक पानी पहुंचाने के लिए करीब 50 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इन सारे कार्यों पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।