अलीनगर पुलिस ने कसा 2 पशु तस्करों पर शिकंजा, तस्करी गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
जौनपुर जिले के रहने वाले हैं दोनों पशु तस्कर
अलीनगर थाने में दर्ज हैं मामले
पशु तस्करी गैंग पर कार्रवाई जारी
चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस द्वारा पशु तस्करी करने वालें 02 अभियुक्त के विरूद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही की गई है। इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी जैसे अपराध कारित करते है।
आपको बता दें कि ,पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गोवंश की तस्करी करने वाले अपराधियो के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा द्वारा थाना अलीनगर क्षेत्र से गोवंशो की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर अभियुक्त इजहार पुत्र स्व0 बाबू निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर (उ0प्र0) उम्र 50 वर्ष व सदस्य बालक दास यादव पुत्र रामजग यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर (उ0प्र0) उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध दिनाँक 26.11.2024 को मुक़दमा अपराध संख्या 319/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर मय हमराह सम्मलित रहे।