दो पशु तस्करों पर हो गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, गैंग लीडर के नाम दर्ज हैं कई मुकदमे
चंदौली जिले की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्र्वाई की जा रही है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस द्वारा दो शातिर गौ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।
विकास कुमार और वशिष्ठ यादव पर गैंगस्टर की कार्रवाई
गैंग बनाकर कर रहे हैं पशु तस्करी
अपराधियों पर शिकंजा कसने की अलीनगर पुलिस की पहल
चंदौली जिले की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्र्वाई की जा रही है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस द्वारा दो शातिर गौ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पीपीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान में थाना अलीनगर पर गठित टीम द्वारा संगठित अपराधियों एवं गोतस्करो के विरूद्ध की जा रही अभिसूचनासंकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय द्वारा थाना क्षेत्र में गोतस्करी करने वाले अपराधियों के लीडर व उसके साथियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 349/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई।
नाम पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–
गैंग लीडर- विकास कुमार पुत्र पन्नालाल उर्फ पन्नाराम निवासी ग्राम-शिवपुर महगांवा,बलुआ,जनपद- चन्दौली, उ0प्र0 गैंगलीडर का अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 349/23 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2. मु0अ0सं0- 04/20 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 तथा धारा 420 भा0द0वि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
3- मु0अ0स0132/20 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
4- मु0अ0सं0- 199/20 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 तथा धारा 429/379/411 भा0द0वि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
सदस्य अभियुक्त- सदस्य वशिष्ठ यादव पुत्र स्व0 विक्रम यादव निवासी-हनुमानपुर, मुगलसराय जनपद चन्दौली,उ0प्र0।
1- मु0अ0स0 349/23 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2- मु0अ0सं0- 199/20 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 तथा धारा 429/379/411 भा0द0वि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली