25 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कई टीमों ने मिलकर पकड़ा
चंदौली पुलिस को मिली कामयाबी
कंदवा थाने के अरंगी गांव का रहने वाला है तस्कर
वाराणसी व गाजीपुर की टीमें भी थीं साथ
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स वाराणसी व गाज़ीपुर यूनिट व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य रविंद्र पुत्र कन्हैया बिन्द निवासी लोहारा अरंगी थाना कंदवा जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से 25 किलो 830 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 03\2024 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट 1985 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ANTF ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी तथा गाज़ीपुर से उप निरीक्षक राजन सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिर कांस्टेबल अभिषेक कुमार सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत कुमार, कांस्टेबल शक्तिधर पांडेय, कांस्टेबल शिवांश राय, कांस्टेबल इंद्रपाल, कांस्टेबल अमित कुमार चौरसिया, कांस्टेबल प्रदीप कुमार तथा मुगलसराय पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रमेश सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह, महिला आरक्षी नीलम सिंह सम्मिलित रही।