पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए क्लोन स्पेशल, जानिए कब-कब चलेगी ट्रेन
दिल्ली जाने वालों के लिए मौका
पटना व गया से खुलेगी सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस
स्पेशल ट्रेन के परिचालन को बढ़ाकर दी सहूलियत
विस्तारित अवधि के बाद गाड़ी सं. गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब दिनांक 23.04.2024 से 26.04.2024 तक और 04 ट्रिप चलायी जाएगी । इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.04.2024 से 27.04.2024 तक अतिरिक्त 04 ट्रिप चलायी जाएगी । अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है । इस में वातानुकूलित प्रथम श्रीणी का 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 03 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच लगाए जा रहे हैं।
इसी तरह गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब दिनांक 23.04.2024 से 26.04.2024 तक और 04 ट्रिप चलायी जाएगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.04.2024 से 27.04.2024 तक अतिरिक्त 04 ट्रिप चलायी जाएगी । अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं एवं कानपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है । इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 03 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच लगाए जा रहे हैं ।