पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह का दौरा, रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
GM ने दानापुर-डीडीयू-सोननगर-अंकोरहा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
आगामी मानसून सीजन को देखते हुए तैयारियों का लिया जायजा
यात्री सुविधाओं
संरक्षा एवं तकनीकी मानकों पर ध्यान देने की बात
चंदौली जिले के पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा रविवार को दानापुर-डीडीयू एवं डीडीयू-सोननगर-अंकोरहा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण रेल संरक्षा, संरचनात्मक मजबूती, ट्रैक की स्थिति, मानसून को लेकर सतर्कता एवं यात्री सुविधाओं के समुचित मूल्यांकन हेतु किया गया। निरीक्षण के इस क्रम से यह स्पष्ट है कि पूर्व मध्य रेल अपने संचालन क्षेत्र में यात्री सुविधाओं, संरक्षा एवं तकनीकी मानकों पर ध्यान देने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन की स्थिति, सिगनलों की स्पष्टता, ट्रैक फिटिंग्स, ट्रैक स्क्रीनिंग एवं एलाइन्मेंट जैसी तकनीकी पहलुओं का गहन अवलोकन किया। इस विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण का उद्देश्य रेलमार्ग की संरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना तथा आगामी मानसून सीजन को देखते हुए संभावित जोखिमों को समय रहते दूर करना था।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, प्रतीक्षालय, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और संचालन व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता और यात्री सुविधा में लगातार सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के अगले चरण में श्री सिंह ने अंकोरहा स्टेशन के निकट स्थित नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट का भी दौरा किया। यहां उन्होंने पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल सुविधा, माल ढुलाई व्यवस्था एवं भविष्य की आवश्यकताओं पर चर्चा की। इस दौरान अंकोरहा में स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कर्मचारियों को उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति की भी समीक्षा की। इसके अतिरिक्त, रनिंग रूम परिसर में पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देते हुए वृक्षारोपण भी किया गया।
महाप्रबंधक ने अंकोरहा स्टेशन का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पैनल रूम, संयुक्त चालक दल एवं ट्रेन प्रबंधक बुकिंग लॉबी तथा स्टेशन पर मौजूद अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। इस निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार एवं डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना भी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक के साथ उपस्थित रहे।