मालगाड़ी का एक बैगन हुआ बेपटरी, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
पीडीडीयू नगर जंक्शन के समीप एक मालगाड़ी हो गई डिरेल
सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में खलबली
काफी मशक्कत के बाद बैगन को पटरी पर लाया
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर जंक्शन के समीप एक मालगाड़ी डिरेल हो गई । डीरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेलवे में खलबली मच गई । सूचना के बाद एआरटी समेत टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद बैगन को पटरी पर लाया जा सका। इसके बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
बताते चले कि सागर से गेहूं लेकर धनबाद की तरफ जा रही मालगाड़ी जैसे ही जीटीआर ब्रिज के समीप पहुंची मालगाड़ी का एक बैगन बेपटरी हो गया। इससे खलबली मच गई । तत्काल इसकी सूचना टेक्निकल टीम को दी गई टेक्निकल टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर बैगन को किसी तरह पटरी पर लाया। इसके बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
हालांकि शटिंग यार्ड में डिरेलमेंट के चलते घटना के बाद भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। लेकिन इस दौरान रेल लाइन और स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गया है । टेक्निकल टीम ने करीब डेढ़ घंटे की काफी मशक्कत के बाद दोबारा पटरी पर लाने में सफलता प्राप्त की है।