GRP ने जहरखुरान गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी ने मंगलवार को प्लेटफार्म दो से जहरखुरान गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। उसके पास से 110 ग्राम नशीला पाउडर और 2600 रुपये नकद बरामद हुए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। बताया जा रहा है कि जीआरपी कर्मी जंक्शन पर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी ने मंगलवार को प्लेटफार्म दो से जहरखुरान गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। उसके पास से 110 ग्राम नशीला पाउडर और 2600 रुपये नकद बरामद हुए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

बताया जा रहा है कि जीआरपी कर्मी जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे। जब जवान प्लेटफार्म नंबर दो के पश्चिमी छोर शहीद बाबा मजार के पास पहुंचे तो वहां एक संदिग्ध युवक खड़ा था। पुलिसकर्मियों को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर जवानों ने उसे पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा। तलाशी ली तो उसके पास से नशीला पाउडर और नकदी बरामद हुआ।

मामले पर कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सिगरा, वाराणसी निवासी सोनू मंसूरी उर्फ मोनू है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया।