चलती हुई ट्रेन से गिरे रहे यात्री की सिपाहियों ने बचायी जान, देखिए डीडीयू जंक्शन का वीडियो

इस हादसे को देखकर जीआरपी के जवान रोहित सिंह और अनिल कुमार तिवारी ने दौड़कर यात्री की जान बचाई फिर भीड़ व अफरा तफरी को देखकर गार्ड के इशारे पर ट्रेन रोकवा दी गई।
 

कुंभ एक्सप्रेस पर चढ़ते हुए हादसा

यात्री की जीआरपी ने बचाई जान

रोहित व अनिल तिवारी ने अपनी जान पर खेल कर बचायी यात्री की जान

महकमे में काम की हो रही है तारीफ

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर सोमवार को लगभग शाम 4 बजे जीआरपी के जवानों ने एक यात्री की जान बचाई। ट्रेन में यात्री को सुरक्षित बैठाकर गंतव्य स्थान के लिए डीडीयू जंक्शन से  रवाना  किया।

बता दें कि डीडीयू जंक्शन पर इस समय भीड़ का आलम इस प्रकार है कि छठ पूजा के बाद सभी ट्रेनों में भीड़  देखने को मिल रही है। वहीं सोमवार की शाम को ट्रेन नंबर 12370 डाउन कुंभ एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से 4:21 पर जब प्रस्थान कर  रही थी, तभी एक यात्री प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन गैप में चलती हुई ट्रेन से गिरता  हुआ दिखाई दिया।

allowfullscreen

इस हादसे को देखकर जीआरपी के जवान रोहित सिंह और अनिल कुमार तिवारी ने दौड़कर यात्री की जान बचाई फिर भीड़ व अफरा तफरी को देखकर गार्ड के इशारे पर ट्रेन रोकवा दी गई। फिर जीआरपी के जवानों ने यात्री को सुरक्षित ट्रेन में बैठाकर ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया। जिसका वीडियो आप खुद ही देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह जवानों ने यात्री की जान बचाई।

कहा जा रहा है कि यदि जवानों में फुर्ती व अपने जीवन को जोखिम में डालने की हिम्मत न दिखायी होती तो शायद यात्री की जान नहीं बच पाती। दोनों जवानों की कोशिश की हर कोई तारीफ कर रहा था।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी के जवान रोहित सिंह और अनिल कुमार तिवारी द्वारा चलती हुई ट्रेन से प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच एक यात्री गिर गया, जिसको देखकर तुरंत जवानों ने उन्हें पकड़ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जवानों का यह कार्य निश्चय ही जीआरपी का गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है।