यात्रा के दौरान जीआरपी ने पकड़े 25 लाख 30 हजार कैश, मामले में शुरू हो गयी है जांच

कागजात ना दिखाए जाने तथा संतोषजनक उत्तर न देने पर सारे पैसे को जप्त कर संबंधित मामले में आयकर विभाग वाराणसी को सूचित कर दिया गया और विधिक कार्यवाही की गई ।
 

बंगाल के युवक से पैसे की बरामदगी

बैग में कैश लेकर जाने की थी तैयारी

आयकर विभाग करेगा मामले की जांच

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने 25 लाख 30000 रुपए के साथ एक अभियुक्तों को पड़ा ।जिनके पास जरूरी कागजात न होने के कारण इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना देकर विधि कार्यवाही की जा रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/KTQw3anyHj8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KTQw3anyHj8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आपको बता दें कि डीडीयू जंक्शन पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक/दो पर ड्यूटी पुलिसकर्मी द्वारा चेकिंग के दौरान फुट ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए । जब चेकिंग की गई तो उनके पास से 25 लाख 30000 कैश बरामद किया गया। जिसके कागजात ना दिखाए जाने तथा संतोषजनक उत्तर न देने पर सारे पैसे को जप्त कर संबंधित मामले में आयकर विभाग वाराणसी को सूचित कर दिया गया और विधिक कार्यवाही की गई ।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आलोक कुमार दुबे पुत्र ओंकार दुबे निवासी C3 /82 शारदा पार्क ब्लॉक शिवरामपुर थाना महेश्तला जिला चौबीस दक्षिण परगना बेस्ट पश्चिम बंगाल के पास से बरामद किया गया ।संबंधित मामले में कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी करने वाले टीम में सम्मिलित रहे उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य ,हेड कांस्टेबल निर्भय सिंह, कांस्टेबल अनूप कुमार कुशवाहा सम्मिलित रहे।