गढ़वा की अनीसुन्निशा का जंक्शन पर छूटा था पर्स, GRP-RPF ने खोज कर सकुशल लौटाया
पर्स में थी नकदी और गहने भी
गरीब रथ एक्सप्रेस से परिवार के साथ जा रहीं थी दिल्ली
जंक्शन पर खाना लेते समय छूट गया था पर्स
चंदौली जिले के डित दीन दयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर GRP और RPF की टीम यात्रियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। जैसे ही GRP और RPF की टीम को महिला रेल यात्री के पर्स गायब होने की जानकारी मिली। GRP और RPF की टीम ने तत्काल पर्स को खोज निकाला और महिला को सकुशल लौटाया।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर रविवार की सुबह गश्त के दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को एक महिला का पर्स मिला, जिसमें लाखों रुपये मूल्य का सामान तथा नगदी बरामद हुई। पुलिस ने तत्परता और ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स उसके मालिक को वापस सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गढ़वा झारखंड के निवासी मोहम्मद आसिफ इकबाल अपनी पत्नी अनीसुन्निशा के साथ ट्रेन संख्या 12877 गरीब रथ एक्सप्रेस से गढ़वा रोड से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ठहराव के समय अनीसुन्निशा भोजन लेने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर उतरीं थीं और जल्दबाजी में अपना पर्स प्लेटफॉर्म पर ही भूल गईं।
कहा जा रहा है कि ट्रेन के खुलने के बाद उनको पर्स के छूटने का उन्हें आभास हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी, जिसके तत्काल बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने पर्स को खोज निकाला और उनको लौटा दिया।