हैंड वॉलीबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता अंडर 14 में सेंट जेवियर पंजाब ने किया कब्जा 
 

 चार दिवसीय सीबीएसई हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता - 2024 का अण्डर-14, अण्डर-17 और अण्डर-19 का आयोजन जनपद चन्दौली  के जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर मे 14 अक्टूबर से चल रहा था, जिसका गुरुवार को समापन हुआ। 
 

चार दिवसीय सीबीएसई हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता

अंडर 17 में गाजियाबाद ने हासिल की जीत

अंडर-19 में राजस्थान जीता

 

चंदौली जिले में सीबीएससी द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के शारीरिक संवर्धन हेतु आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता - 2024 का अण्डर-14, अण्डर-17 और अण्डर-19 का आयोजन जनपद चन्दौली  के जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर मे 14 अक्टूबर से चल रहा था, जिसका गुरुवार को समापन हुआ। 
 
इस प्रतियोगिता मे आए देश-विदेश की कुल 29 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 315 खिलाड़ी  और 60 उनके कोचों व मैनेजरों उपस्थित होकर इस नेशनल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अपने पूरे धैर्य व कौशल का परिचय दिया। इस खेल को निर्णायक मंडल द्वारा 2 पोल में बांटकर संपन्न कराया गया था।  प्रत्येक टीम को एक-दूसरे से तीन-तीन मैच खेलना था। प्रत्येक टीम सेमी फाइनल व फाइनल के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्रतिद्वन्दी को मात देते हुए अपनी जगह बनाने मे जुटी रहीं। 

सेमी फाइनल के लिए अन्डर-14 से होस्ट टीम जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर व नोसगे राजस्थान संग हुआ जिसमे दोनो टीम ने अपने-अपने डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को 4 – 6 से, वही वेलामल चेन्नई व सेन्ट जैवियर पंजाब  ने 6 – 11 से फाइनल मे प्रवेश लिया। अन्ततः फाइनल में नोसगे राजस्थान को  सेन्ट जैवियर पंजाब ने 10-5 से हराकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। 

वहीं अन्डर-17 मे सेन्ट जैवियर पंजाब संग माहेश्वरी राजस्थान ने 16 – 4 से और केएन मोदी गाजियाबाद संग केएलई कर्नाटक 13 - 7 गोल से एक-दूसरे से भिड़कर फाइनल में पहुंची। फाइनल में सेन्ट जैवियर पंजाब व केएन मोदी गाजियाबाद एक दूसरे से भिड़ी, जिनकी जबरदस्त टक्कर देखने  लायक ही थी। अन्ततः के एन मोदी गाजियाबाद ने सेंट जैवियर को 9 – 7 से इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।  

अन्डर-19 से सवाई भवानी सिंह राजस्थान संग कवि भारती चेन्नई 13 – 6 से माडर्न स्कूल बिहार ने  पीएसबीएस कर्नाटक को 11 -8 से पीछेकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल के लिए सवाई भवानी सिंह राजस्थान को मादर्न ई एस नेवादा ने 10 – 8 से बढत बनाते हुए इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर अपने को चैम्पियन घोषित कराया। 

खेल के समापन के बाद मुख्य  अतिथि महोदय के सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ,  जिसमें ‘धाकड है सांग’ और ‘ऐ जिन्दगी’ जैसे कार्यक्रम ने सबके मन को मोह लिया। इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने मे विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपनी भूमिका पूरी निष्ठा से निभाई। 

प्रत्येक टीम को जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर तक आने मे कोई परेशानी न हो इसके लिए श्री श्रवण शर्मा व अभिषेक यादव जी दिशानिर्देश करते रहे। आवासीय व्यवस्था की जिम्मेदारी राहुल राय, अमित पाण्डेय, रिषभ कुमार द्वारा सकुशल निभाया। भोजन की व्यवस्था अवधेश कुमार, संजय चौहान, शिशिर वर्मा, मनीष मिश्र, आशुतोष, श्वेता मुखर्जी, चांदनी तिवारी, सुषमा  मैम आदि ने मिलकर बच्चो के लिए सुपाच्य व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की। खेल-कूद के मैदान की सारी जिम्मेदारी अभिषेक कुमार व अभिषेक पाण्डेय सर ने अपनी टीम के साथ सँभाली। कल्पना व अपर्णा मैम ने डाक्टर की भूमिका निभाई। रजिस्ट्रेशन का कार्य विकास किर्ति वर्मन, हिमांशू सिंह, कविता क्शेत्र पाल सिंह, आरती सिंह ने किया।

समापन कार्यक्रम के बाद खिलाडियो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार पाकर खिलाड़ी अति प्रसन्न दिखे। कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से हो सके इसके लिए श्री कृष्णा सिंह जी व जय प्रकाश सिंह जी ने रात-दिन एक कर प्रयास किया। कैश व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री संजय कुमार व अनिल कुमार जी के जिम्मे रही। जेएस पब्लिक स्कूल की पूरी टीम एक परिवार की तरह सभी कार्यों की जिम्मेदरियो का निर्वहन करती रही।