हाई-फाई लाइफ स्टाइल व शौक ने बनाया चोर, अलीनगर पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार

जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी की थी और नंबर प्लेट बदलकर छोटी-मोटी चोरी करने का काम किया।
 

अलीनगर पुलिस ने चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की

पचफेड़वा रिंग रोड पर संदिग्ध मोटरसाइकिलें पकड़ी गईं

3 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चन्दौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस ने एक बड़ा सफलता हासिल करते हुए चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी 28 सितंबर 2025 को पचफेड़वा रिंग रोड पर हुई, जब पुलिस टीम ने संदिग्ध गति से आ रही दो मोटरसाइकिलों को रोकने का प्रयास किया। अभियुक्तों ने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम की घेराबंदी के कारण पकड़े गए।

आपको बता दें कि बरामद मोटरसाइकिलों की चेसिस और नंबर प्लेट का मिलान ई-चालान ऐप के माध्यम से किया गया, जिससे पुष्टि हुई कि दोनों वाहन चोरी के हैं। जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी की थी और नंबर प्लेट बदलकर छोटी-मोटी चोरी करने का काम किया। बाइक चोरी करके ये तीनों अपने महंगे शौक पूरे किया करते थे।  

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1.     सौरभ कुमार सिंह, पुत्र राजेश कुमार सिंह, ग्राम जगरिया, थाना चैनपुर, जिला कैमूर, बिहार, उम्र 24 वर्ष
  2.     आकाश कुमार यादव, पुत्र नन्हे सिंह यादव, ग्राम जगरिया, थाना चैनपुर, जिला कैमूर, बिहार, उम्र 20 वर्ष
  3.     रंजन कुमार, पुत्र लालमुनि पासवान, ग्राम जगरिया, थाना चैनपुर, जिला कैमूर, बिहार, उम्र 21 वर्ष

पुलिस ने गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर में मुक़दमा अपराध संख्या  471/2025 दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि यह मोटरसाइकिलें उनकी नहीं हैं और वे मिलकर चोरी करते थे।

बरामदगी का विवरण:

  1.     एक सूपर स्प्लेंडर (UP65EW2204) की चेसिस और इंजन नंबर जांच में असंगत पाए गए।
  2.     एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर प्लेट के बरामद हुई, इसकी चेसिस जांच में चोरी की पुष्टि हुई।

इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अनन्त भार्गव, चौकी प्रभारी लौंदा, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी भूपौली, उप निरीक्षक शिवानन्द सिंह, कांस्टेबल दीपक साहू शामिल रहें।

अलीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर कड़ा संदेश गया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि देखते ही तुरंत सूचना दें, ताकि अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।