यात्रीगण ध्यान दें : होली के मौके पर DDU जंक्शन से गुजरेंगी ये ट्रेन्स, इनमें मिल जाएगा आपको रिजर्वेशन

होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते चलेंगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने पांच जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की
जबलपुर, रानी कमलापति और कोटा के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें
चंदौली जिले में होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसके तहत दानापुर से जबलपुर, रानी कमलापति और कोटा तथा जलना और पटना व गया से आनंद विहार के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी।
इस सम्बंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च तक रविवार को छोड़कर रोजाना गया से दोपहर बाद 14.15 बजे खुलकर अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड होते हुए शाम 17.20 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी आनंद विहार से 01 अप्रैल तक सोमवार को छोड़कर सुबह 08.20 बजे खुलकर रात 21.05 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी और यहां से चलकर रात 00.30 बजे गया पहुंचेगी।
इसी तरह जालना-पटना होली स्पेशल जालना से 06, 10 और 15 मार्च की रात 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 05.40 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां से चलकर 09.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी पटना से 08, 12 एवं 17 मार्च को शाम 15.45 बजे खुलकर रात 20.15 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां से चलकर तीसरे दिन सुबह 05.35 बजे जालना पहुंचेगी।
इसी तरह जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 11 मार्च की रात 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 05.40 बजे पौडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 12 मार्च को दानापुर से रात 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.05 बजे पीडीडीयू रूकते हुए अगले दिन 03.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
वहीं रानीकमलापति दानापुर होली स्पेशल रानीकमलापति से 12 और 15 मार्च को 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 05.40 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां से खुलकर सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 13 और 16 मार्च को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर दोपहर बाद 15.05 बजे पीडीडीयू रूकते हुए अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
कोटा-दानापुर होली स्पेशल 08 और 15 मार्च को कोटा से रात 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 15.10 बजे पोडीडीयू होते हुए शाम 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 09 और 16 मार्च को दानापुर से राात 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे पीडीडीयू रूकते हुए 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी।