बेटे ने मांगा पिता से माँगा खिलौना, पिता ने कीमत देख किया इनकार, बेटा हुआ मायूस
 

पूजा के सामान का दाम बढ़ने के कारण लोग अपने बजट में कटौती कर रहे हैं। इस साल पूजन सामग्री की कीमतों में पिछले साल की तुलना में  लगभग दस से 15 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ।

 

बाजार में बढ़ती महंगाई का असर

पूजन सामग्री की कीमतों में पिछले साल की तुलना में लगभग दस से 15 फीसदी का इजाफा

महंगाई और बजट के अभाव के कारण बिक्री हो गई कम

चन्दौली जिले के बबुरी क्षेत्र के ग्राम सभा हसनपुर कम्हरियॉ में लगभग 40 वर्ष से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा हैं, लेकिन बाजार में बढ़ती महंगाई का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। पूजा के सामान का दाम बढ़ने के कारण लोग अपने बजट में कटौती कर रहे हैं। इस साल पूजन सामग्री की कीमतों में पिछले साल की तुलना में लगभग दस से 15 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ।

 

 

  दुर्गा पूजा देखने आए पिता ने जब अपने बेटे को फील्ड में लगे दुकानों को घुमाने लगा तो बेटे ने चाबी वाली कार खिलौना लेने का जिद किया, तो पिता के पास बजट न होने के कारण अपने बेटे की इच्छा पूरा करने में असफल रहा और आश्वासन दिया। कमाई थोड़ा बढ़ जाए तब मैं तुम्हें जरूर खरीद दूंगा।  किसी तरह से समझा बुझा कर शांत कराया।

  वही मेला में लगाए हुए दुकान अशोक कुमार ने बताया कि हम कई वर्षों से हम दुकान लगा रहे हैं। पहले की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में हमने सामान मंगाया लेकिन महंगाई और बजट के अभाव के कारण बिक्री कम हो गई है, जिससे हमारा पूरा सामान बिक नहीं पा रहा है।

 दुर्गा पूजा कम्हरियॉ कमेटी के उपाध्यक्ष रविशंकर मिश्रा ने बताया कि लगभग 40 साल से दुर्गा पूजा हसनपुर कम्हरियॉ  में मनाया जा रहा है, लेकिन जिस प्रकार से महंगाई और बजट न होने के कारण लोगों के चेहरे पर उदासीनता देखी जा रही है। मूर्ति के दामों में भी इजाफा होने के कारण इस वर्ष कम दामों में मूर्ति  भी बनवाया गया ।

इसके साथ ही दुकानदार भी उदास अपने दुकान को लगाकर बैठे हैं। दुर्गा पूजा बीतने के बाद कुछ दिनों में हिंदुओं का बड़े त्योहार में माने जाने वाले दिवाली भी आने वाली है। लोग कैसे अपने  परिवारों को खुश करेंगे बजट का यह हाल है ।आने वाला वक्त ही बता पाएगा।