परेशान हैं जल जीवन मिशन से जुडे कर्मचारी, वेतन न मिलने पर किया प्रदर्शन
दो माह से नहीं मिला है वेतन
DM से वेतन दिलाने की मांग
काम करने वालों को परेशान कर रहे हैं ठेकेदार
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया रोड पर आलू मिल के पास स्थित जल जीवन मिशन से जुडे कर्मचारियों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। दो माह से वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि काम कराने वाली एजेंसी काम लेने के बाद पैसे देने में आनाकानी कर रही है।
बताते चलें कि चकिया रोड पर आलू मिल के पास स्थित जल जीवन मिशन से जुडे कर्मचारियों का दो माह से वेतन रोक दिया गया है। दो माह से वेतन नामिलने के कारण नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों ने चेताया है कि अगर उनका वेतन शीघ्र नहीं दिया गया, तो वे कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। कर्मचारियों ने डीएम से वेतन दिलाने की मांग की है।
वहीं फाउंडेशन के संचालक सोनू सैनी ने बताया कि मामला हल कर लिया गया है। जल्द ही सबको पैसे दे दिए जाएंगे। लोगों को इस बारे में जानकारी दे दी जा रही है।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में रोहित, अविनाश, संदीप, प्रमोद, आकाश, राजेंद्र, सूरज, विकास, ज्ञानी, सोनू, हिमांशु आदि लोग सम्मिलित रहे ।