गांव के रास्तों का कबाड़ा कर रहा है जल जीवन मिशन, पानी देने के पहले खोद रहा सारे रास्ते
जल जीवन मिशन की बढ़ती जा रही लापरवाही
पाइप लाइन बिछाने के चक्कर में खोदी जा रही है रोड
खोदने के बाद बनाने की नहीं उठाते हैं जहमत
अब आने जाने में गिरकर चोटिल हो रहे हैं लोग
चंदौली जिले के विकासखंड नियामताबाद के व्यासपुर, बखरा, चांदीतारा कुंडाखुर्द, मढ़िया, जलीलपुर सहित दर्जनों गांवों में हर घर जल योजना के तहत कार्यदायी संस्था की ओर से भूमिगत पेयजल पाइप लाइन बिछायी जा रही है।
इस दौरान देखा जा रहा है कि भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के दौरान व्यासपुर गांव की सड़क व गली में बिछे इंटरलॉकिंग ईंट उखाड़ी गई है, जिससे गांव की सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है। गलियों में पाइप लाइन बिछाते समय गलियों में लगे इंटरलॉकिंग ईंट उखाड़कर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे सड़क में गड्डा बन गया है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है।
आपको बता दें कि ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों से कई बार शिकायत की फिर भी समाधान नहीं हो सका। इस तरह की लापरवाही से महिलाओं व बजुर्गों को आने जाने में में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं साईकिल सवार बच्चे गढ्ढों में फसकर गिरकर घायल हो जा रहे हैं। रात के अंधेरे में रास्ते मे पड़े इंटरलॉकिंग ईंट से लोग ठोकर खाकर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।
गांवों में लोगों को शुद्ध पानी के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना चलाई गई। जिसमें गांव गांव पाइप लाइन बिछायी जा रही है। ताकि लोगों को शुद्ध पानी पीने को मिल सके। परंतु कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।