कुछ दिन पहले हुआ था जयद्रथ पांडेय का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंची राजसभा सांसद दर्शना सिंह
 

सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले जयद्रथ पांडेय इस धरती से अपना शरीर तो छोड़ दिए पर उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। अच्छे लोग ऐसे ही दिल में उतर जाते हैं, जो ईश्वर को बहुत प्यारे लगते हैं। ईश्वर आप सभी को इस दुख भरे समय में धैर्य प्रदान करें।
 

 पैतृक आवास पांडेयपुर श्रद्धांजलि देने पहुंची सांसद

राज्यसभा सांसद ने की उनकी व्यवहार की सराहना

परिवार के लोगों को दी सांत्वना

चंदौली जिले के नियमताबाद क्षेत्र पांडेपुर गांव में वरिष्ठ समाजसेवी जयद्रथ पांडेय का निधन कुछ माह पूर्व हो गया था। इनके निधन की खबर ज्यों ही राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह को मिली तो उन्होंने शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पांडेपुर श्रद्धांजलि देने पहुंची। घर परिवार के साथ मुलाकात करके उनके व्यवहार की सराहना की।


आपको बता दें कि नियामताबाद वरिष्ठ समाजसेवी जयद्रथ पांडेय का निधन कुछ माह पूर्व हो गया था। निधन की खबर ज्यों ही सांसद दर्शना सिंह को मिली तो उन्होंने पार्टी के व्यस्तम कार्यों में से समय निकालकर उनके पैतृक आवास पांडेयपुर श्रद्धांजलि देने पहुंची। परिवार के सदस्यों के बीच शोक व्यक्त किया और कहा कि पूरा भरा परिवार इस तरह अचानक छोड़ कर चले जाना बहुत ही दुखदायक है। सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले जयद्रथ पांडेय इस धरती से अपना शरीर तो छोड़ दिए पर उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। अच्छे लोग ऐसे ही दिल में उतर जाते हैं, जो ईश्वर को बहुत प्यारे लगते हैं। ईश्वर आप सभी को इस दुख भरे समय में धैर्य प्रदान करें।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विवेकानंद केसरी, सोनू पांडेय, विकास सिंह, दिनेश सिंह, राहुल सिंह, मंगल सिंह, अनुराग सिंह, सुनील पांडेय, शरदचंद्र त्रिपाठी, रामचंद्र बिंद, रोहित वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, अजीत जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।