अनंत ITI में लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 18 से 38 साल के बेरोजगारों को मौका

चंदौली जिले की अनन्त प्राइवेट आईटीआई के परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय एवम् अनन्त आईटीआई  के संयुक्त तत्वाधान में 13 दिसम्बर दिन बुधवार को एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं।
 

ट्रेनी-हेल्पर के लिए होगा चयन

12,400 प्रतिमाह के मानदेय पर होना है सेलेक्शन

सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके पाएं नौकरी

चंदौली जिले की अनन्त प्राइवेट आईटीआई के परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय एवम् अनन्त आईटीआई  के संयुक्त तत्वाधान में 13 दिसम्बर दिन बुधवार को एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं। इस प्लेसमेंट कैंप में  न्यूनतम आठवीं पास  से लेकर आईटीआई/डिप्लोमा योग्यता वाले केवल पुरुष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान 18 साल की उम्र पूरी कर चुके रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी नौकरी के लिए आ सकते हैं। यहां पर सेलेक्शन की अधिकतम आयु 38 वर्ष रखी गयी है।  प्लेसमेंट कैंप में प्रतिभागी  कंपनियों में वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के एचआर कमलेश सिन्हा द्वारा ट्रेनी-हेल्पर" के पद पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है,  जिसके लिए ग्रास वेतन लगभग  12,400 प्रतिमाह देय होगा।

 

यहां पर प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अनिवार्य रूप अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के उपरान्त पोर्टल  तदोपरान्त इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सम्बन्धित प्लेसमेंट कैम्प में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता  ने दी है।

आपको बता दें कि अनन्त प्राइवेट आईटीआई का कैंपस जलालपुर मटकुट्टा ओवर ब्रिज के पास है।