बेटी को विदाकर ला रहे थे घर, रेलवे स्टेशन पर ही हो गयी मौत    

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बेटी की विदाई कर आए वृद्ध की हृदयाघात से शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। बेटी की विदाई कर वृद्ध रेलवे स्टेशन पर उतरा ही था कि उसके सीने में दर्द शुरू हो गया और जब तक चिकित्सक आते उसकी मौत हो गई।
 

अचानक सीने में दर्द उठने से हो गई वृद्ध की मौत

बेटी की विदाई कराकर लौट रहा था घर

स्टेशन पर ही हो गई मौत

चंदौली जिले के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बेटी की विदाई कर आए वृद्ध की हृदयाघात से शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। बेटी की विदाई कर वृद्ध रेलवे स्टेशन पर उतरा ही था कि उसके सीने में दर्द शुरू हो गया और जब तक चिकित्सक आते उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर के गल्ला मंडी मुहल्ला निवासी व्यवसायी जोगिंदर सिंह (60) की बेटी कोमल की शादी गाजीपुर में हुई है। जोगिंदर बेटी को लेने गाजीपुर गए थे और शुक्रवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचे। सुबह सवा नौ बजे ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही वे नीचे उतरे उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। बेटी ने फोन कर परिवार वालों को सूचित किया। सूचना पाकर परिवार के लोग और आस पड़ोस के लोग जब तक पहुंचते जोगिंदर की मौत हो चुकी थी। 

व्यवसायी के निधन की खबर मिलते ही अन्य व्यवसायियों में और परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ गई। जोगिंदर की पत्नी बलबीर कौर का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। जोगिंदर अपने पीछे एक बेटा हरजीत सिंह और बेटी कोमल व पत्नी बलबीर कौर को छोड़ कर गए हैं। 

इस सम्बन्ध में जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान वृद्ध की मौत हुई है।