जैसे गुरुद्वारा को बचाया वैसे काली मंदिर भी बचाने के लिए पहल करें विधायक, संतोष कुमार पाठक की मांग

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय का यह प्राचीन काली मंदिर लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है इनका अपने आप में एक इतिहास है ।
 

सोमवार को काली मंदिर पर किया दुर्गा पाठ

मंदिर से सुभाष पार्क तक जायेगा जुलूस

मंदिर विस्थापन योजना का हो रहा विरोध

चंदौली जिले के सड़क चौड़ीकरण के लिये संघर्षरत लोग आज जीटी रोड स्थित प्राचीन काली माता मंदिर पहुंचे । सभी लोगों ने काली जी का दर्शन पूजन किया एवं मंदिर विस्थापन करने के प्रशासन की योजना का विरोध करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय का यह प्राचीन काली मंदिर लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है इनका अपने आप में एक इतिहास है । यहां की काली माता बहुत जागता हैं तथा सब की मनोकामना पूर्ण करती हैं। इन्हें यहां से विस्थापित नहीं किया जाना चाहिए ।

<a href=https://youtube.com/embed/_JnpeVrKqCM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/_JnpeVrKqCM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यहां के विधायक जी ने यहां के गुरुद्वारा को बचाने के लिए सड़क को वहीं से घुमा दिए ताकि गुरुद्वारा को क्षति न हो पाये, अब समय आ गया है कि माननीय विधायक जी सड़क को काली मंदिर के भी बगल से घूमाकर ले जाएं ताकि काली माता मंदिर को कोई क्षति न पहुंचे।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि काली मंदिर को सुभाष पार्क के बगल में शिफ्ट करने की योजना बिल्कुल गलत है। वह भूमि पी डब्ल्यू डी की सरकारी भूमि है। जिस पर अतिक्रमण कर यह मंदिर नहीं बनना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि किसी मंदिर को रोड की भूमि पर  स्थापित नहीं किया जाना चाहिए। जबकि यहां का पी डब्लू डी के अतिक्रमण को खाली करने के बजाय वहीं इस मंदिर को स्थापित करने की योजना बना रहा है जो कि बिल्कुल गलत है। जब सभी धर्म के धर्मस्थलों को माननीय विधायक जी द्वारा बचाया जा रहा है तो फिर काली मंदिर को हटाने का कोई औचित्य नहीं है । काली मंदिर के बगल से भी आराम से सिक्स लेन रोड जा सकती है ।

इस अवसर पर दुर्गेश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि हम काली माता के लिए संघर्ष करेंगे, उन्हें यहां से विस्थापित होने से बचाएंगे क्योंकि काली माता हमारी पहचान है ।

इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, दुर्गेश पांडेय एडवोकेट, पिंटू सिंह, हिमाशु तिवारी, आशुतोष जायसवाल सहित मंदिर ट्रस्ट के लोग उपस्थित रहे।