अब एक महीने तक बंद रहेगा काली माता मंदिर का मुख्य गेट, पीछे की ओर से होगा दर्शन
जाम से निजात दिलाने के लिए पहल
संक्रांति के दिन से बंद हो जाएगा गेट
उसके बाद बनेगी आगे की रणनीति
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी की पहल पर श्री माता काली धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की बैठक रविवार को नगर के प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के सुझाव पर नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए अस्थायी तौर पर 15 जनवरी से एक माह के लिए मंदिर का मुख्यगेट को बंद कर पीछे के द्वार से दर्शन-पूजन करने का प्रस्ताव पारित किया।
इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि मंदिर के प्रति लोगों की आस्था व शहर की यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। कहा कि यदि इस निर्णय से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलता है तो इसे भविष्य में आगे स्थायी रूप से लागू करने पर विचार किया जाएगा। बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन एवं सुचारू रूप से स्टैंड का संचालन न होना भी जाम का प्रमुख कारण है।
बैठक में आशुतोष जायसवाल, हरि प्रसाद, रामकुमार, नथुनी माली, रूपेश रस्तोगी, प्रवीण गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।