मरीजों और दिव्यांगों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से बांटे गए कंबल व किट

मुख्य अतिथि डाक्टर वाई.के.राय सी. एम. ओ.चंदौली ने कहाँ कि प्रारंभिक जांच करा लेने से रोग का समूल नाश हो जाता हैं। डॉ ऑरबी सरन ने टीबी मरीजों से कहां आप नियमित दवा खायें।
 


नियामताबाद के सभागार में आयोजन

सेल्फ किट एवं टी.बी. किट और कम्बल का वितरण

51 दिव्यांगजनों की हुयी मदद

चंदौली जिले के नियामताबाद के सभागार में दिव्यांगजनों व कुष्ठ रोगी एवं टीबी  मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से सेल्फ किट एवं टी.बी. किट और कम्बल के साथ मिष्ठान व फल वितरण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सी.एम.ओ. डॉक्टर वाई. के. राय उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद के सभागार में दिव्यांगजनों कुष्ठ रोगियां एवं टीबी मरीजों को जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सेल्फ किट एवं टी.बी. कीट और कम्बल एवं मिष्ठान व फल वितरण कुल 51 दिव्यांगजनों को वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉक्टर रविकांत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर सभी आवश्यक जांच एवं सभी दवा उपलब्ध हैं।

मुख्य अतिथि डाक्टर वाई.के.राय सी. एम. ओ.चंदौली ने कहाँ कि प्रारंभिक जांच करा लेने से रोग का समूल नाश हो जाता हैं। डॉ ऑरबी सरन ने टीबी मरीजों से कहां आप नियमित दवा खायें। कोई दिक्कत एवं परेशानी हो तों आप लोग मुझे कभी मिल एवं फ़ोन कर सकते हैं।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रमेश प्रसाद  ने कहां कुष्ठ रोग नियमित एवं शुरुआती दवा खाने कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। डॉ. हीरा लाल सिंह ने कुष्ठ रोग के जांच, उपचार एवं लक्षण के बारे में बताया साथ ही कुष्ठ विकलांग रोगियों को रु. 3000/= प्रति माह पेंशन दिया जाता हैं। उक्त समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता एवं कुष्ठ रोग पर कार्य कर रहे विवेक सिंह जी  को CMO चंदौली ने रामदरबार एवं टुपट्टे देकर सम्मानित किया।

 कार्यक्रम सारे कर्मचारी एवं अधिकारी सौजन्य से विवेक सिंह का भी सहयोग मिला है। डॉ. रविकांत सिंह, डॉ आशीष,  डॉ अनिल,  प्रतिभा HEO अशोक, लैब प्रभारी धीरेन्द्र जी, दिव्य प्रकाश, रवि प्रकाश, सौरभ,आँचल, राजकुमार चौहान, अश्वनी पाण्डेय, रवि, जितेन्द्र, बुलंद, अख्तर, डॉ विकास शिवम,  रवि, BHW, आंनद कुमार, पूनम देवी,  डॉ आशुतोष सिंह जी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम संचालन कुष्ठ चिकित्सक गंगा सागर ने किया और कार्यक्रम के व्यवस्थापक आनंद कुमार NMA नियामताबाद रहे।