ठंड में परिवर्तन सेवा समिति ने बांटे कंबल, दिव्यांगों व वृद्ध लोगों को ठंड से बचाने की पहल
चकिया तिराहे पर परिवर्तन सेवा समिति ने बांटे कंबल
201 लोगों को बांटे गए कंबल
समिति के लोगों को गरीबों ने दिया आशीर्वाद
चन्दौली जिले के पीडीडीयू नगर क्षेत्र चकिया तिराहे पर परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में दिव्यांग, विधवा एवं वृद्ध लोगों को समिति के ओर से कैंप लगाकर निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें 201 जनों को कंबल वितरण किया गया साथ ही परिवर्तन सेवा समिति (दिव्यांग प्रकोष्ठ) का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
आपको बता दें कि परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में अप्रत्याशित रूप से बढ़े शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिव्यांग, विधवा एवं वृद्ध लोगों को समिति के कैंप कार्यालय पर निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें 201 जनों को कंबल वितरण किया गया साथ ही परिवर्तन सेवा समिति (दिव्यांग प्रकोष्ठ) का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई जो इस प्रकार है अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष रामजन्म यादव व राकेश बिंद, महामंत्री श्याम बाबू, मंत्री सोमारू व कचाउ, संगठन मंत्री वासुदेव यादव को संस्था के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी सुनील मित्तल के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस मौके पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंदेश्वर जायसवाल ने कहा कि हमारे समिति का लक्ष्य है गरीबों और असहयों की सेवा करना इसी क्रम में आज हम सभी लोग विभिन्न गांव से आए हुए दिव्यांगजन एवं जरूरतमंदों में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया साथ ही यह भी कहा कि परिवर्तन सेवा समिति के द्वारा जो दिव्यांगजन पैसे के अभाव में दूसरों से मांग कर अपना व अपने परिवार का गुजारा करते हैं ऐसे पांच लोगों को चिन्हित करके समिति उनको ठेला बनवाकर व उनके मन मुताबिक सामान देकर रोजगार देने का कार्य करेगा और दिव्यांग जनों की जो भी समस्याएं होगी समिति के द्वारा उनका भी निस्तारण कराया जाएगा।
समिति के संयोजक इंद्रपाल सिंह डिंपल ने कहा कि समिति का लक्ष्य हर वर्ष 1000 कंबल वितरण करने का है विभिन्न गांव से लिस्ट आ चुकी है हम सब क्रमवार वहां जाकर कंबल वितरण करने का कार्य करेंगे जिससे ठंड में एक भी मौत ना हो सके।
अतिथियों का स्वागत समिति के नगर महासचिव कृष्णा जायसवाल व संचालन नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने किया इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शादाब आलम, महासचिव एस फ़ाज़िल, उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, सहसंयोजक दिलीप जायसवाल, संजय जयसवाल, अंकित अग्रवाल, रोहित बौद्ध, प्रशांत गुप्ता, निखिल गुप्ता, प्रशांत यादव, सुनील यादव, गौतम सिंह मयंक जायसवाल ,राहुल सेठ, आदित्य जायसवाल, कुणाल पांडे, अंकित कुमार, मोहित यादव व मयंक जायसवाल उपस्थित रहे।