कुँए में गिरने से हुई युवक की मौत, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल, चतुर्भुजपुर स्थित हुरवाबीर बाबा मंदिर के पास एक कुँए में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि चतुर्भुजपुर स्थित हुरवाबीर बाबा मंदिर पर रविवार की शाम स्थानीय लोगों द्वारा शिव चर्चा पूजा का आयोजन रखा गया था। शिव चर्चा में विक्षिप्त युवक भी शामिल रहा। लोगों का कहना है कि पूजा की बात सुनकर समय से पहले दोपहर तीन बजे ही करन सिंह यादव मंदिर पहुँच गया। यहां पास में ही मौजूद कुँए पर जाकर बैठ गया। तभी वह किसी तरह कुँए में गिर गया। जब तक लोग पहुँच पाते युवक कुँए के गहराइयों में समा गया। आस पास के लोगो ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुँचे कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी हरिकेश ने किसी प्रकार युवक को कुंए से बाहर निकलवाया। तब तक उसकी मौत हो गयी थी।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी हरिकेश ने बताया कि युवक मानसिक रुप से बीमार था। उसका हाथ पैर भी सही से काम नही कर रहा था। शव को बाहर निकाल कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं।