मुगलसराय बार एसोसिएशन ने SDM के खिलाफ खोला है मोर्चा, न्यायिक कार्य बहिष्कार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के मुगलसराय बार एसोसिएशन ने गुरुवार को बीते दिनों अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर पीडीडीयू नगर तहसील पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी की। चेताया कि मांग पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पीडीडीयू नगर तहसील कार्यालय में 14 अक्तूबर को अधिवक्ताओं व
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के मुगलसराय बार एसोसिएशन ने गुरुवार को बीते दिनों अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर पीडीडीयू नगर तहसील पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी की। चेताया कि मांग पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पीडीडीयू नगर तहसील कार्यालय में 14 अक्तूबर को अधिवक्ताओं व तहसील कर्मी से विवाद में तोड़फोड़ हुई थी। इसमें दो अधिवक्ताओं समेत दस अन्य के खिलाफ अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ता लामबंद है। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील के एसडीएम का रवैया सकारात्मक नहीं है।

आरोप लगाया कि एसडीएम नियम विरुद्ध पत्रावलियों को खारिज कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री बलवंत सिंह, स्वामीनाथ पाठक, महेंद्र पटेल, फिरोज, जयप्रकाश यादव, नंदलाल, चंदन, महेश, संतोष, ओपी बादल, सुभाष, अवनीश पाल आदि शामिल रहे।