मुगलसराय पुलिस ने गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनों को सौंपा
कोतवाली में दर्ज था लापता होने का मुकदमा
कोलकाता से किया गया बरामद
परिजनों को बुलाकर सौंपा गया
बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा थाना मुगलसराय में पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या- 378/2023 धारा 147/323/504/506/406/365 भादवि से सम्बन्धित अपहृत 19 साल के बालक मो. रिजवान पुत्र जुल्फिकार निवासी सतपोखरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा था। अथक प्रयास के पश्चात उस बालक को थाना न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन कोलकाता अन्तर्गत होटल गुलशन इन मार्केट स्ट्रीट कोलकत्ता के होटल के रिशेप्शन पर ड्यूटी करता पाया गया। इसके बाद इसे नियमानुसार बरामद कर बालक उपरोक्त को उसके दादा को सौंपा गया।
सक्षिप्त विवरणः- वादी मुकदमा मोहम्मद उस्मान पुत्र स्व0 मो0 अली निवासी ग्राम सतपोखरी , थाना मुगलसराय जिला चन्दौली के द्वारा खुद के पोता (प्रपौत्र) मोहम्मद रीजवान आलम पुत्र मो0 जुल्फिकार को दिनांक 31.07.2023 को सुबह समय लगभग 9 बजे अपने मकान के भूतल पर स्थित दुकान को खोलने के लिए दुकान की चाबी लेकर नीचे आया और दुकान खोलकर बैठा था कि कुछ आज्ञात व्यक्ति आये और उसको अपने साथ लेकर चले गये। इसके बाद मो. रिजवान आलम वापस नहीं आये और वादी द्वारा थाना मुगलसराय में दिनांक 15 नवंबर 23 को माननीय न्यायालय के आदेश अन्तर्गत धारा 156(3) में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । इसमें वादी मुकदमा मो. उस्मान द्वारा अंकित कराया गया कि मेरे पोते रिजवान को मो. जुनैद पुत्र मो. नईम नि. अम्बिया मण्डी वाराणसी व उसके अन्य चार भाईयों द्वारा 15 लाख रुपये रिजवान से लेकर उसका अपहरण कर गायब कर दिया है। विवेचना के दौरान घटना संदिग्ध लग रही थी।
अपहृत बालक मो. रिजवान की तलाश की जा रही थी। उसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी थी कि अपहृत बालक रिजवान थाना न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन कोलकाता स्थित होटल गुलशन इन मार्केट स्ट्रीट कोलकात्ता में रिस्पशेन पर नौकरी करता है। जिसके क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम चन्दौली द्वारा थाना न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन कोलकाता पहुँचकर थाना से पुलिस बल लेकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गुमशुदा मो रिजवान को होटल गुलशन इन मार्केट स्ट्रीट कोलकत्ता के रिशेप्शन पर ड्यूटी करते हुए पाया गया। फिर नियमानुसार दिनांक 31 मार्च 2024 को बरामद कर उसके परिजन (दादा उस्मान व चाचा मो. दिलशाद ) को सुपुर्द किया जा रहा है।
पता लगाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक नसीबुद्दीन के साथ दुलहीपुर के चौकी प्रभारी मो. अरशद चौकी भी मौजूद रहे।