सिंचाई संसाधनों की मरम्मत पर रोक लगाने रुका काम, किसान विकास मंच ने की DFO से चर्चा
 

चंदौली जिले में वन विभाग द्वारा सिंचाई संसाधनों की मरम्मत पर रोक लगाई जाने के विरोध में किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने रामनगर वन विभाग के प्रमुख अधिकारी डीएफओ से मुलाकात किया
 

किसान नेताओं ने की डीएफओ से मुलाक़ात

बंधी डिवीजन के कार्य में वन विभाग का अडंगा

जानिए क्या चाह रहे हैं डीएफओ 

 

चंदौली जिले में वन विभाग द्वारा सिंचाई संसाधनों की मरम्मत पर रोक लगाई जाने के विरोध में किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने रामनगर वन विभाग के प्रमुख अधिकारी डीएफओ से मुलाकात किया और विकास कार्यों में सहयोग करने की मांग की।


आपको बता दें कि शिकारगंज क्षेत्र की सिंचाई के लिए आवंटित बजट के जरिए बंधी डिवीजन कार्य कर रहा था, लेकिन रेंजर के द्वारा फीडर रिपेयरिंग के कार्य को रोका गया था। जिससे काम ठप हो गया है।


इस समस्या के निवारण हेतु डीएफओ से मिलने वाले लोगों में सरोज कुमार, ईश्वरी शरण सिंह, रामचंद्र यादव, बंशीधर, पूर्व प्रधान किशन यादव, राहुल कुमार, तिलकधारी चौहान और विकास पांडेय मिलने गए थे।


मुलाकात के दौरान डीएफओ ने कहा कि बंधी डिवीजन के अधिकारी यहां उपस्थित होकर सभी डिटेल हमें उपलब्ध करायें और पत्राचार करें फिर काम करा सकते हैं।