चंदौली जिले में भू-माफिया हैं एक्टिव, ग्राम पंचायत की जमीन पर प्लाटिंग कराने का आरोप
पटनवा ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्रामीणों ने लगाया जमीन कब्जाने का आरोप
पंचायत की भूमि पर कोलनाइजर करवा रहा प्लॉटिंग
चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड क्षेत्र के पटनवा ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार पटनवा ग्राम पंचायत में आराजी 354/4 जो सवा एकड़ की ऊसर भूमि है और यूपीएसआईडीसी के नाम से दर्ज है। जबकि यूपीएसआईडीसी के अनुसार यह क्षेत्र हाईटेंशन तार के पश्चिम में है जो उनके क्षेत्र में नहीं आता है। आरोप है कि ग्राम पंचायत की भूमि पर कोलनाइजर प्लॉटिंग करवा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोलनाइजर और क्षेत्रीय लेखपाल की मिली भगत से कब्जा कर रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने सचिदानंद झा के साथ जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की बात सुनकर उन्हें भूमि की वास्तविकता रिपोर्ट के लिए टीम गठित की गई है और अतिक्रमणकारियों पर उचित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया।
इस संबंध में यूपीएसआईडीसी के अवर अभियंता रामप्रकाश यादव ने कहा कि हाईटेंशन तार के पश्चिम तरफ यूपीएसआईडीसी की कोई भूमि नहीं है। इससे लेखपाल को अवगत करा दिया गया है।
इस मौके पर बब्बू, पहलू चौहान, रमेश चौबे, उदय यादव, जमुना राम प्रकाश यादव, बाबुलाल यादव आदि मौजूद रहे।