दुकानदारों और भू-स्वामियों के साथ किसानों की महापंचायत, जबरन जमीन अधिग्रहण का विरोध
राजस्व विभाग के बंदोबस्ती नक्शे के अनुपालन की मांग
भोजपुर में आयोजित हुई महापंचायत में लोगों की मांग
महापंचायत में सरकारी फरमान के खिलाफ उठी आवाज
चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र के भोजपुर गांव में रविवार को किसान न्याय मोर्चा के बैनर तले दुकानदारों, भवन स्वामियों और किसानों की महापंचायत आयोजित की गई। इसमें भूमि अधिग्रहण के दौरान राजस्व विभाग के बंदोबस्ती नक्शे के अनुपालन की मांग की गई, ताकि लोगों को उजड़ने से बचाया जा सके।
आपको बता दें कि इस महापंचायत में कटेसर, सेमरा, भोजपुर, जलीलपुर, चौरहट गांव के लोग शामिल हुए और अपनी अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। साथ ही सरकारी अफसरों के द्वारा की जा रही ज्यादती का विरोध किया।
इस मौके पर किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे। पूर्व प्रधान रामलखन यादव ने कहा कि राजस्व विभाग के नक्शे के हिसाब से सड़क का निर्माण कराना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के बंदोबस्ती नक्शे के अनुसार 30 से 35 फीट जमीन का अधिग्रहण किया जा सकता है, लेकिन सड़क के लिए 90 फीट तक जमीन ली जा रही है। ग्रामीणों की पुश्तैनी जमीन पर भी निर्माण कराया जा रहा है और उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि यदि नियम के विरुद्ध लोगों की जमीनें ली गई तो अदालत में अवमानना का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, विजय सिंह, नंदकिशोर, सुशील पटेल, सुरेश गुप्ता, विनय सिंह आदि रहे।