अनुरक्षण सह संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन, कर्मियों को शिक्षित, प्रशिक्षित एवं जागरूक करने की पहल
पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल
रेल कर्मियों को शिक्षित
प्रशिक्षित एवं जागरूक करने की कोशिश
मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता हुए शामिल
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु निरंतर कार्यरत है। संबंधित रेल कर्मियों को इसके लिए नियमित तौर पर अद्यतन कार्यप्रणाली को लेकर शिक्षित, प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21 अगस्त 2024, बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन आरआरआई/डीडीयू में किया गया। संगोष्ठी में सिग्नल एवं टेलीकॉम, इंजीनियरिंग, परिचालन आदि विभागों के वरीय अधिकारी शामिल रहे। संगोष्ठी के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद इन विभागों के कर्मियों को संरक्षित एवं सुचारू रेल परिचालन सुनिश्चित रखने संबंधी विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया गया तथा इस संबंध में उनकी जानकारी को अद्यतन किया गया।
उपस्थित रेल कर्मियों के साथ विशेषकर ब्लॉक वर्किंग व इस दौरान संरक्षित रेल परिचालन, पॉइंट वर्किंग व उसका रखरखाव, रेलवे ट्रैक के रखरखाव व उसकी सेफ्टी सहित किसी कमी की तुरंत पहचान एवं निराकरण के प्रति सदैव सतर्क रहने आदि को लेकर संवाद किया गया।